पटना : थाने से कुछ कदमों की दूरी पर मोइनुल हक स्टेडियम में दारोगा अभ्यर्थी की गोली मारकर हत्या, दो जख्मी

अमर कुमार सहरसा जिले के गेमरा सोनबरसा का रहने वाला था. वह दारोगा की परीक्षा में शामिल हुआ था. लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल की तैयारी के लिए स्टेडियम में आता था. फायरिंग में अमर कुमार की मौत हो गयी, जबकि दो अभ्यर्थियों के अभिभावक उदय प्रसाद और संजीत प्रसाद घायल हो गये हैं. दोनों को गोली का छर्रे लगे हैं. दोनों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पहले भी हो चुकी है गाली-गलौज : सूत्रों कि मानें तो एक महिला दारोगा अभ्यर्थी पहले आशीष उर्फ राहुल मेंटल से ट्रेनिंग ले रही थी, इसके बाद वह आशीष गुप्ता के ग्रुप में चली गयी. इसको लेकर दोनों ट्रेनर आपस में गाली-गलौज कर चुके थे.
गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और मेंटल की तरफ से फायरिंग कर दी गयी. इसमें अमर की मौत हो गयी, जबकि उदय प्रसाद (42 वर्ष) निवासी घनौर पार नवादा और संजित प्रसाद निवासी भूतनाथ रोड घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मामले की छानबीन की गयी. इस दौरान स्टेडियम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें गोली मारने वाले लोगों की
Comments
Post a Comment