मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले पर कार्रवाई करने को सीबीआई स्वतंत्र : सुशील मोदी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले पर कार्रवाई करने को सीबीआई स्वतंत्र : सुशील मोदीकोलकाता : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सीबीआई कोई भी कार्रवाई करने को आजाद है. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. सुशील मोदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर के राज्य संचालित बालिका गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की सीबीआई जांच के लिए कहा है और पटना उच्च न्यायालय द्वारा जांच की निगरानी के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई कार्रवाई करने के लिए आजाद है. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जायेगा.' 

सुशील मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह घटना का ना तो विपक्ष ने और ना ही मीडिया ने खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार सरकार ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) को ऑडिट का काम सौंपा जिसमें इस तथ्य का खुलासा हुआ और यह मामला प्रकाश में आया.' 
via p.khabar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला