नीतीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम को दिया आदेश, बालिका और महिला गृह की करें जांच

नीतीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम को दिया आदेश, बालिका और महिला गृह की करें जांचपटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी बालिका गृह और महिला गृह के निरीक्षण का आदेश दिया है। सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी जिले के डीएम और एसपी को आदेश दिया कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम का इंस्पेक्शन करें। इसके साथ ही नीतीश ने सभी शेल्टर होम की सुरक्षा के प्रबंध करने के भी आदेश दिए हैं।
चिंताजनक है बालिका गृह की हालत
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ हुए रेप की घटना के प्रकाश में आए दो माह से अधिक हो गए है। यह मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की कोशिश टीम द्वारा किए गए सोशल ऑडिट में सामने आया था। ऑडिट रिपोर्ट में बिहार के कई बालिका गृह में बच्चियों की चिंताजनक हालत के बारे में बताया गया था। कम जगह में बच्चियों को लॉक कर रखने, उन्हें मारने-पीटने और भूखा रखे जाने की बात सामने आई थी।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला