पटना : राजनीतिक दलों से आज चर्चा करेगा चुनाव आयोग

पटना : राजनीतिक दलों से आज चर्चा करेगा चुनाव आयोगपटना : सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जुटेंगे. इन प्रतिनिधियों को एक सितंबर से प्रारंभ हो रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी जायेगी. इनके साथ ईवीएम, वीवीपैट, नये सृजित मतदान केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 2019 के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जाना है. 
 
इसके लिए एक सितंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. इस ड्राफ्ट पर 31 अक्तूबर तक दावा-आपत्तियां ली जायेंगी. इस अवधि में कोई भी  व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, उसमें सुधार कराने अथवा किसी  नाम को विलोपित (डिलीट) कराने हेतु निर्वाचक निबंधन  पदाधिकारी के समक्ष  विहित प्रारूप में दावा या आपत्ति  दायर कर सकेंगे. इन दावा-आपत्तियों का  30 नवंबर तक निबटारा कर डाटाबेस का अपडेशन  करते हुए  चार जनवरी 2019 तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दिया जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला