बीपीएससी का परिणाम घोषित : संजीव टॉपर, शाकंभरी को दूसरा व अमित को तीसरा रैंक

उन्हें पहला रैंक मिला है. बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सेवा में उनका चयन हुआ है. जबकि सब रजिस्ट्रार पद के लिए चयनित अभ्यर्थी शाकंभरी चंदन दूसरे रैंक के साथ सेकेंड टॉपर रही हैं. थर्ड टॉपर रहे अमित कुमार का बिहार पुलिस सेवा में चयन हुआ है. इस तरह तीनों टॉपर तीन अलग-अलग सेवा के लिए चयनित हुए हैं.
आयोग द्वारा कुल 21 सेवाओं के लिए अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों के रिजल्ट की घोषणा की गयी है, जिसमें सर्वाधिक बिहार पुलिस सेवा के 121 अभ्यर्थी हैं.
उक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में 1933 परीक्षार्थी सफल रहे थे, जिनके लिए आयोग की ओर से 10 अप्रैल से 12 जुलाई तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. आयोग की ओर से बताया गया है कि साक्षात्कार में 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. जबकि एक अभ्यर्थी द्वारा अपने क्रीमीलेयर रहित व नि:शक्तता प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं कराया गया. अत: उनका लिखित परीक्षाफल रद्द करते हुए संयुक्त मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया है.
टॉप-10
नाम रैंक सेवा
संजीव कुमार सज्जन 1 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
शाकंभरी चंदन 2 सब रजिस्ट्रार
अमित कुमार 3 बिहार पुलिस सर्विस
कुंदन कुमार 4 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
राकेश कुमार सिंह 5 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
मालती कुमारी 6 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
हर्ष प्रियदर्शी 7 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
सतीश सुमन 8 बिहार पुलिस सर्विस
अनिल कुमार 9 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
राधेश्याम कुमार मिश्रा 10 बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
किस सेवा में कितने चयनित
बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस 100
बिहार पुलिस सर्विस (डीएसपी) 121
विजिलेंस (डीएसपी) 11
बिहार फाइनांस सर्विस 90
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट 3
एक्साइज इंस्पेक्टर 22
असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर 71
प्रोबेशन ऑफिसर 16
रूरल डिपार्टमेंट ऑफिसर 22
म्यूनिसिपल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर 103
बिहार एजुकेशन सर्विस 82
माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर 3
इंप्लायमेंट ऑफिसर 9
सब रजिस्ट्रार 19
जेल सुप्रीडेंटेंट 37
असिस्टेंट डायरेक्टर सोशल सिक्यू 17
सुगरकेन ऑफिसर 2
असिस्टेंट डायरेक्टर चाइल्ड प्रोटेक्शन 5
सब इलेक्शन ऑफिसर 22
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर 3
Comments
Post a Comment