ट्रैफिक जाम के दौरान पुलिस ने अस्पताल के मेडिकल अफसर को पीटा, पुलिसवालों के माफी मांगने पर दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी

डॉ अहमद अली ने बताया कि वह बाइक से सदर अस्पताल सरकारी काम से आ गये थे. बाजार इंडिया के समीप ट्राफिक जाम होने के कारण मैं कतार में खड़ा था. इसी दौरान एक पुलिसवाला डंडा लेकर आया तथा बिना कुछ कहे डंडा चला दिया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे थे. लेकिन, पुलिस वाले उन लोगों को कुछ नहीं बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिसवाले ने प्लास्टिक के डंडे से मारा है. उनकी बाहों में जोर का दर्द हो रहा है. डॉक्टर अहमद अली उपचार कराने के बाद घर लौट गये.
Comments
Post a Comment