दानापुर : तीन बच्चों की मां की हत्या, सास गिरफ्तार, पति, ससुर व देवर फरार

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी आनंदी राय ने अपनी 30 वर्षीया पुत्री उषा देवी की शादी शाहपुर थाने के विजापत निवासी अमरजीत राय के पुत्र राकेश यादव से सात साल पूर्व की थी. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उषा के पड़ोसी ने सूचना दी कि आपकी पोती की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है.
Comments
Post a Comment