दानापुर : तीन बच्चों की मां की हत्या, सास गिरफ्तार, पति, ससुर व देवर फरार

दानापुर : तीन बच्चों की मां की हत्या, सास गिरफ्तार, पति, ससुर व देवर फरारदानापुर : शाहपुर थाना  के विजापत  गांव में विवाहिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका तीन बच्चों की मां थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.  मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने स्थानीय थाने में मृतका के पति राकेश यादव, ससुर अमरजीत राय, सास आशा देवी व देवर राजेश कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मृतका के सास आशा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
 
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी आनंदी राय ने अपनी  30 वर्षीया पुत्री उषा देवी की शादी शाहपुर थाने के विजापत निवासी अमरजीत राय के पुत्र राकेश  यादव से सात साल पूर्व की थी. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उषा   के पड़ोसी ने सूचना दी कि आपकी पोती की  ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप