पटना : विधायक से इस्तीफा दिलाएं नहीं तो फोड़ देंगे ‘बम’: तेजस्वी यादव

पटना : विधायक से इस्तीफा दिलाएं नहीं तो फोड़ देंगे ‘बम’: तेजस्वी यादवपटना : मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह मामले में सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही इस मुद्दे को लेकर सियासत का पारा भी हाई हो गया है. 
 
विस में नेता विरोधी दल तेजस्वी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक मंत्री विशेष का इस्तीफा न लेनेे पर एक नया खुलासा करने की चेतावनी दी है. पूरे मामले में सरकार की अब तक की कार्रवाई से असंतुष्ट तेजस्वी ने कहा कि सरकार की अब तक की कार्रवाई खानापूर्ति करनेवाली है. मुजफ्फरपुर में वहां के एक स्थानीय विधायक हैं, जो मंत्री के रूप में कायम हैं, मामले में उनकी  बड़ी सहभागिता है. 
 
उनका अभी तक इस्तीफा नहीं हुआ है. स्थानीय विधायक का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सीएम व डिप्टी सीएम ने जल्द-से-जल्द यदि इस्तीफा नहीं लिया, तो हम लोग नया जो बम है, उसे फोड़ने का काम करेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि अपराधी बेलगाम हैं. राक्षसराज कायम है. राज्य काे संभालना नीतीश जी के बस में अब नहीं रहा.
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला