पटना : पुलिस की गश्ती टीम पर तलवार से हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, गश्ती के लिए पुलिस की टीम बुधवार की रात को छितनावां की ओर निकली थी1 गश्ती के दौरान 35 वर्षीय दारोगा नीरज कुमार को श्रीनगर के पास संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति मिला. उसे देखकर पुलिस की गश्ती टीम रुक गयी और पूछताछ के लिए उसके नजदीक गयी. इसी बीच, पास रखे एक बैग से संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार जैसा एक धारदार हथियार निकाल कर अचानक दारोगा पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गये 60 वर्षीय होमगार्ड लक्ष्मण प्रसाद और जिला पुलिस बल के 30 वर्षीय जवान रणजीत कुमार पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना में तीनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Comments
Post a Comment