पटना : पुलिस की गश्ती टीम पर तलवार से हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

पटना : पुलिस की गश्ती टीम पर तलवार से हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने हमलावर को मारी गोलीमनेर : पटना जिले के मनेर के सादिकपुर पंचायत स्थित श्रीनगर गांव के नजदीक एनएच-30 के किनारे जा रही पुलिस की गश्ती टीम पर बुधवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में थाने के एक दारोगा समेत एक होमगार्ड और एक जिला पुलिस बल का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के दूसरे दल पर भी उक्त व्यक्ति ने हमला करना चाहा. वहीं, पुलिस अपनी सुरक्षा में  किये फायरिंग में हमलावर को दो गोलियां लगी हैं. सभी घायलों का इलाज पटना और दानापुर में चल रहा है. 
जानकारी के मुताबिक, गश्ती के लिए पुलिस की टीम बुधवार की रात को छितनावां की ओर निकली थी1 गश्ती के दौरान 35 वर्षीय दारोगा नीरज कुमार को श्रीनगर के पास संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति मिला. उसे देखकर पुलिस की गश्ती टीम रुक गयी और पूछताछ के लिए उसके नजदीक गयी. इसी बीच, पास रखे एक बैग से संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार जैसा एक धारदार हथियार निकाल कर अचानक दारोगा पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गये 60 वर्षीय होमगार्ड लक्ष्मण प्रसाद और जिला पुलिस बल के 30 वर्षीय जवान रणजीत कुमार पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना में तीनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप