टीईटी के मूल टेबुलेशन रजिस्टर से मिलान होने पर सभी आरोपी शिक्षक पाए गए फर्जी

जांच में सभी शिक्षक फर्जी निकले:एसआईटी ने जब टीआर का मिलान मूल टीआर से किया तब खुलासा हुआ कि सभी नामजद शिक्षक टीईटी में फेल थे। जांच में सभी 16 शिक्षकों को फर्जी पाया। बेउर जेल में बंद डंडारी थाने में नामजद तीन शिक्षिकाएं सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी और पूजा भारती को एसआईटी ने जुलाई में दोबारा गिरफ्तार किया है। नामजद होने के बाद भी एक बार तीनों गिरफ्तार हो चुकी थीं। लेकिन फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर तीनों को जमानत मिल गई थी। इसके बाद तीनों उसी फर्जी कागजात को लेकर बेगूसराय के डीईओ के पास ज्वाइन करने पहुंच गईं। हालांकि डीईओ ने अस्वीकार कर दिया था। बीते जुलाई में जब कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ तब दोबारा इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment