पटना : मनीषा और चिरंतन के रसूखदारों के साथ तालमेल की हो सीबीआई जांच

पटना : मनीषा और चिरंतन के रसूखदारों के साथ तालमेल की हो सीबीआई जांचपटना : जन अधिकार पार्टी(लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आसरा होम के कार्यों के साथ ही मनीषा दयाल व चिरंतन के नौकरशाहों व रसूखदारों के साथ तालमेल की सीबीबाई जांच की मांग की है. 
 
सांसद ने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी तथ्यों को रखूंगा. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीषा दयाल में ऐसी क्या खूबी दिखी कि उसे बालिका गृह संचालन की जिम्मेदारी मिली. अपने आवास पर  पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने  कई वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया की सामग्री व अखबारों की कतरन  दिखाते हुए कहा कि मनीषा दयाल के माध्‍यम से पटना की इवेंट कं‍पनियां सरकारी आयोजन लेने में कामयाब होती थी.  
 
इसमें सरकारी अधिकारियों की भी मिली भगत रही है.  मनीषा दयाल के रिश्तेदार अभय सिन्हा व अजय सिन्हा की इवेंट कंपनी आरोही द्वारा मलेशिया में भोजपुरी अवार्ड का आयोजन किया गया था. इसमें राज्य के एक मंत्री, सांसद व एक मंत्री के आप्त सचिव शामिल हुए थे. इस आयोजन में राज्य सरकार ने आर्थिक मदद की थी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला