बोधगया में धमाके की साजिश रचने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार, विस्फोटक होने के सबूत बरामद किए गए

इस्लाम के कहनिे पर विस्फोट का हुआ इंतेजाम:एनआईए के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बताया कि इस्लाम को कौसर, मुन्ना, मिजान और बोमा मियां के नाम से भी जाना जाता है। उसके घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक यंत्र और विस्फोटक होने के सबूत बरामद किए गए हैं। इस्लाम 2 अक्टूबर 2014 में हुए बर्दवान धमाके और बांग्लादेश में भी कई मामलों में वांछित है। इस्लाम के निर्देश पर उसके साथी मुस्तफिजुर रहमान उर्फ शाहीन ने बोधगया धमाके के लिए विस्फोटक की व्यवस्था की थी। उसे घटनास्थल पर लगाया था। इस्लाम को बेंगलुरू में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। अब बिहार के पटना में एनआईए की विशेष अदालत में उसे पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment