कैबिनेट के फैसले : सभी जिलों में पंचायत स्तर पर खुलेगा कृषि कार्यालय

 à¤•ैबिनेट के फैसले : सभी जिलों में पंचायत स्तर पर खुलेगा कृषि कार्यालयपटना : प्रदेश में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी जिलों में पंचायत स्तर पर कृषि कार्यालय की स्थापना होगी. इन कार्यालयों के माध्यम से पंचायत स्तर पर कार्यरत कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर करायेंगे. दूसरी ओर, बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अधीन दो और योजनाओं-मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा और कन्या शिशु के संपूर्ण टीकाकरण को लाया गया है.
इन योजनाओं में 21 दिनों के अंदर सेवा उपलब्ध करानी होगी. उधर, रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले प्रोजेक्टों की रजिस्ट्री नहीं होगी. इसलिए बिना रजिस्ट्रेशन के अब रियल इस्टेट का कारोबार करना संभव नहीं होगा. समय से प्रोजेक्ट को पूरा करना बाध्यता होगी. शुक्रवार की सुबह कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिये गये. बैठक में 36 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी. शेष प्रस्तावों को संशोधन के लिए लौटा दिया गया. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला