बिहार: ना राजद से दूध मांगा और ना भाजपा से चीनी: खीर वाले बयान पर रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा की सफाई

इस बयान के बाद यह अटकलें लगना शुरू हो गई थीं कि कुशवाहा ने यदुवंशी के दूध का जिक्र कर, लालू यादव की पार्टी से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। लेकिन अब वे इससे इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को किसी दल विशेष से जोड़कर क्यों देखा जाता है? हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं। हम सभी से दोस्ती में विश्वास रखते हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं। रालोसपा मजबूत होगी तो एनडीए मजबूत होगा और एनडीए मजबूत होगा तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
राजद ने कहा था- कुशवाहा का महागठबंधन में स्वागत : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने खीर वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा अच्छे नेता हैं, लेकिन गलत जगह पर हैं। वे एनडीए छोड़कर जल्द हमारे गठबंधन में आ जाएं। अगर हमारे साथ आएंगे तो हम खुले दिल से उनका स्वागत करेंगे। उधर, राजद के नेता तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा- "प्रेमभाव से बनाई गई खीर में पौष्टिकता, स्वाद और ऊर्जा की भरपूर मात्रा होती है। यह एक अच्छा व्यंजन है।"
बिहार में एनडीए में मतभेद
Comments
Post a Comment