सीतामढ़ी : शादी के छह साल बाद से पत्नी नहीं लगती थी सुंदर, हत्या कर शव को जलाया, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली महादेव टोला वार्ड-14 निवासी मृतका के भाई सोनू सर्राफ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोनू सर्राफ ने बताया है कि उसका बहनोई अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से उसकी बहन को सुंदर नहीं होने की बात कह कर हमेशा मारपीट करता था. सभी आरोपितों ने मंगलवार की रात एकमत होकर उसकी बहन की जलाकर हत्या कर दी. एक माह पूर्व भी उसके बहनोई ने फोन करके बहन को ले जाने के लिए कहा था. साथ ही धमकी दी थी कि तुम्हारी बहन सुंदर नहीं है, इसलिए पहली पत्नी की तरह उसकी भी हत्या कर देंगे. मालूम हो कि आरोपित हरिशंकर साह की वीणा देवी से दूसरी शादी हुई थी. उसकी पहली पत्नी मर चुकी है.
Comments
Post a Comment