पटना : छह माह में शुरू हो जायेगा राम मंदिर का निर्माण : प्रवीण तोगड़िया

पटना : छह माह में शुरू हो जायेगा राम मंदिर का निर्माण : प्रवीण तोगड़ियापटना : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि भगवान की कृपा हुई तो अगले छह माह में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा. अक्तूबर में हिंदू स्वयंसेवक राम मंदिर के लिए संसद में कानून बनाने की मांग को लेकर लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे. राम मंदिर के लिए हिंदुओं की यह लड़ाई ऐतिहासिक होगी. प्यार से नहीं तो हिंदू समाज के बलबूते ही अब राम मंदिर बनेगा. डॉ तोगड़िया रविवार को बीआईए सभागार में श्रीराम जन्मभूमि एवं हम सभी के कर्तव्य विषय पर विचार गोष्ठी को संबोधित रहे थे. 
 
उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संसद में कानून बना कर अयोध्या में राम मंदिर स्थापित करने के वादे को लेकर वर्ष 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सरकार आयी. लेकिन, सरकार कानून न बना कर हमें ही कानून सिखा रही है. हिंदुओं के साथ एक नहीं कई बिंदुओं पर विश्वासघात किया गया. 
 
केंद्र की सरकार ने कश्मीर में हिंदुओं को क्यों नहीं बसाया, जबकि केंद्र के साथ राज्य में भी उसकी सरकार थी. अयोध्या मामले पर भी संघ के अनुशासन में बंधा था. लेकिन, अब पांव में अनुशासन के ताले नहीं हैं. गोष्ठी को पद्मश्री डॉ एसएन आर्या, पद्मश्री डॉ जेके सिंह, पूर्व आईपीएस रामचंद्र खां आदि ने भी संबोधित किया.  

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला