मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफापटना : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह दुष्कर्म मामले में अपने पति चंद्रेश्वर वर्मा का कथित तौर पर नाम आने के बाद से विपक्ष की ओर लगातार दबाव बनाये जाने के बीच आज समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो नीतीश सरकार में मंत्री मंजू वर्मा ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया है.
Muzaffarpur Shelter Home Case: Bihar Minister Manju Verma resigns. Her husband has been accused of having links with alleged mastermind Brajesh Thakur pic.twitter.com/ayxu5mo6xj

बताया जा रहा है कि बालिका गृह में 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विगत जनवरी से लेकर 1 जून के बीच ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा की एक-दो बार नहीं बल्कि कुल 17 बार बातचीत हुई है. इस बाबत मंत्री ने सफाई दी कि राजनीतिक जीवन में रहने के कारण कोई भी उन्‍हें फोन कर सकता है.

जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल नंबरों के कॉल्स डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की है. इस जांच में पाया गया कि मंजू वर्मा के पति ब्रजेश ठाकुर के लगातार संपर्क में रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ब्रजेश ठाकुर के साथ कई बार दिल्ली यात्रा भी की थी. सीबीआइ अब उन ट्रैवेल एजेंसियों की जांच में जुट गयी है जिनके माध्यम से दोनों के टिकट बुक कराये गये थे.

इससे पहले भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा था कि मंजू वर्मा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि, उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए मंजू वर्मा का बचाव किया था. मामले का खुलासा होने के बाद मंत्री ने खुद कहा था कि अगर आरोप तय हो जाये तो इस्तीफा दे देंगी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला