मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्तीफा

बताया जा रहा है कि बालिका गृह में 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विगत जनवरी से लेकर 1 जून के बीच ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा की एक-दो बार नहीं बल्कि कुल 17 बार बातचीत हुई है. इस बाबत मंत्री ने सफाई दी कि राजनीतिक जीवन में रहने के कारण कोई भी उन्हें फोन कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल नंबरों के कॉल्स डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की है. इस जांच में पाया गया कि मंजू वर्मा के पति ब्रजेश ठाकुर के लगातार संपर्क में रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ब्रजेश ठाकुर के साथ कई बार दिल्ली यात्रा भी की थी. सीबीआइ अब उन ट्रैवेल एजेंसियों की जांच में जुट गयी है जिनके माध्यम से दोनों के टिकट बुक कराये गये थे.
इससे पहले भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा था कि मंजू वर्मा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए मंजू वर्मा का बचाव किया था. मामले का खुलासा होने के बाद मंत्री ने खुद कहा था कि अगर आरोप तय हो जाये तो इस्तीफा दे देंगी.
Comments
Post a Comment