शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की दम घुटने से मौत

#BIHAR : शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की दम घुटने से मौतमोतिहारी : जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. बताया जाता है कि शौचालय की टंकी में गिरे एक बच्चे को निकालने के लिए लोग टंकी में एक-एक कर उतरे थे. 
जानकारी के मुताबिक, जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में जीतपुर वार्ड नंबर-13 के दिनेश महतो, उनकी पत्नी बचनी देवी, पुत्र मोहन महतो, धोनी महतो के अलावा पन्नालाल महतो का पुत्र सचिन महतो और चोकट मुखिया का पुत्र सरोज मुखिया शामिल हैं.


Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला