मनीषा दयाल व चिरंतन के फ्लैट-ऑफिस में छापेमारी, लड़कियों से करती थी मारपीट, विदेश तक नेटवर्क, 'प्रेम' से करीबी हैं रिश्ता

इसके अलावा चिरंतन के फ्लैट, मनीषा दयाल के आनंदपुरी में एसएमएस अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 101 में डेढ़ घंटे तक मंगलवार को दिन में छापेमारी हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस ने जब्त किये हैं. फ्लैट में मौजूद मनीषा के पति और बेटे से भी पूछताछ की गयी है. छापेमारी करने पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि कुछ सबूतों से साबित होता है कि वित्तीय अनियमितता की गयी है.
मनीषा ने चेक से अधिकारियाें को दिये पैसे : मनीषा दयाल और चिरंतन से अलग-अलग पूछताछ जारी है. दोनों तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर हैं. इस दौरान मनीषा दयाल के फोन से मिले कई वीआईपी कांटेक्ट नंबर और कुछ बड़े अधिकारियों के खाते में चेक से रुपये ट्रांसफर के बारे में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान मनीषा बार-बार बीमार होने का बहाना बना रही है.
चिरंतन, कथित पत्रकार व मनीषा की तिकड़ी : मनीषा दयाल के साथ चिरंतन और कथित पत्रकार, तीनों एक-दूसरे के राजदार हैं. सारा गेम मनीषा प्लान करती थी.
चिरंतन और प्रेम इसमें सहयोग करते थे. प्रेम कुमार मनीषा दयाल का सबसे करीबी बताया जा रहा है. आसरा होम की घटना और मनीषा दयाल के सुर्खियों में आने के साथ-साथ प्रेम कुमार भी चर्चा में है. मनीषा के साथ प्रेम कई पार्टियों में देखा गया है. कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में भी वो मनीषा के साथ था.
लड़कियों से मारपीट करती थी मनीषा
अल्पावास गृह से लड़कियों के भागने के मामले में शुक्रवार को दर्ज प्राथमिकी में कई बातें सामने आयी. रात में लड़कियों के भागने की सूचना पर जब सुबह में मनीषा दयाल आयी, तो उन्होंने लड़कियों के साथ मारपीट भी की थी. आरोपित बनारसी के बेटे नीरज ने बताया कि लड़कियों के भागने की सूचना खुद उनके पिता ने रात को दो बजे फोन कर पुलिस को दी थी. लड़कियों के भागने के मामले को लेकर दर्ज केस में मंगलवार को आसरा गृह की तत्कालीन गृह माता सह केस की सूचक रेणु सिन्हा का बयान एसीजेएम के कोर्ट में दर्ज किया गया. बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने महिला समेत तीन लड़कियों को ले गयी.
एडमिशन का भी चलता था खेल
via p.khabar
Comments
Post a Comment