मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड पर बिहार के मंत्री ने इस्तीफे की मांग को ठुकराया

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि इस मामले में उनकी संलिप्तता साबित हो जाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा था, सुरेश शर्मा को इस कांड के प्रमुख आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक करीबी के रूप में जाना जाता है. यदि मुख्यमंत्री सोचते है कि मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद यह मामला शांत हो गया है तो वह गलती कर रहे है. हम कैबिनेट से शर्मा को हटाने के लिए दबाव बनायेंगे.''
दिनेश कुमार शर्मा ने टीवी चैनलों से कहा, लोग मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे है. लेकिन, मैं पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि यदि मामले में मेरी संलिप्तता साबित हो जाती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं इसके लिए सजा का सामना करने के लिए भी तैयार हूं.''
Comments
Post a Comment