मक्का में फहराया भारतीय तिरंगा, देशभक्ति के नारे भी लगे

मक्का में फहराया भारतीय तिरंगा, देशभक्ति के नारे भी लगेभागलपुर : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को मक्का में भारतीय तिरंगा ही नहीं फहराया गया, साथ ही देशभक्ति के नारे भी लगाये गये. भारतीय हजयात्रियों ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को मक्का के बस स्टैंड परिसर में तिरंगा फहराकर देशभक्ति की मिसाल पेश की. पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व बुनकर प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी ने किया. 
इबरार अंसारी ने कहा कि दुनिया के किसी कोने में रहें, लेकिन हम अपने देश को नहीं भूल सकते. इसलिए स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तिरंगा अपने साथ रखा था. हम पहले से इस बात की तैयारी करके गये थे. इस दौरान 200 देशवासी, जिसमें 50 हजयात्री भागलपुर के थे. सबने एक स्वर में देशभक्ति नारे लगाये. इस मौके पर बीबी अनवरी खातून, डॉ साबिर अंसारी, मोहिद अंसारी, मो असद अंसारी, मो हसन अख्तर आदि मौजूद थे. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला