पटना के जेलों में बंद कुख्यात अपराधी करा रहे थे क्राइम, दूसरे जिलों में किया शिफ्ट

पटना के जेलों में बंद कुख्यात अपराधी करा रहे थे क्राइम, दूसरे जिलों में किया शिफ्टपटना. रीत लाल यादव, बिंदू सिंह, अजय कानू और इनके जैसे 44 कुख्यात अपराधी जेल के अंदर रहते हुए बाहर आपराधिक वारदात को अंजाम दिला रहे थे। जेल के अंदर से ये फोन कर रंगदारी मांगने से लेकर अपहरण और लूट जैसी वारदात को अपने गुर्गों द्वारा अंजाम दिला रहे थे।
जेल में छापेमारी के बाद मिले मोबाइल फोन से इस बात की पुष्टि हुई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने पटना जिले के विभिन्न जेलों में बंद 44 कुख्यात को दूसरे जिलों के जेलों में भेजने का आदेश दिया है। सबसे अधिक कुख्यात अपराधी बेऊर जेल में बंद है।

इन कैदियों को दूसरे जेल में किया जाएगा शिफ्ट
1- बिन्दु सिंह
2- अजय कानू
3- रीत लाल यादव
4- दुर्गेश शर्मा
5- पंकज शर्मा
6- सोनू सिंह
7- सिकंदर राय
8- अमित कुमार सिंह
9- विक्की मोबाइल
10- बबलू गोप
11- राजेश कुमार उर्फ नाटक गोप
12- मनीष कुमार
13- दीपक महतो उर्फ सितम

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला