खेल कोटे में होगी खिलाड़ियों की नियुक्ति : सुशील मोदी

पटना में खेल परिसर के निर्माण के लिए इंडोर स्टेडियम के बगल की साढ़े तीन एकड़ जमीन कला व संस्कृति विभाग को स्थातंरित कर दी गयी है. इसके अलावा गर्दनीबाग में 15 एकड़ भूमि में खेल परिसर का निर्माण प्रस्तावित है. राजगीर में 90 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम व स्पोर्टस एकेडमी का निर्माण होगा.
भारत सरकार द्वारा ‘खेलो इंडिया’ के तहत राज्य स्तर पर स्टेडियम के निर्माण के लिए 3 करोड़, जिला स्तर के लिए डेढ़ करोड़ तथा अनुमंडलों व प्रखंडों के लिए 75 लाख रुपये दिये जायेंगे. खेलो इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने 38 पदक प्राप्त कर बिहार का सम्मान बढ़ाया है. बिहार में खिलाड़ियों के सम्मान के लिए पिछले साल से 30 लाख की राशि को बढ़ा कर दो करोड़ कर दिया
Comments
Post a Comment