आरा में एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

आरा में एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसआरा.बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार देर रात अपराधी एसबीआई के एटीएम को उखाड़ कर ले गए। घटना बिहिया नगर थाना क्षेत्र के नवोदय चौक के पास की है। मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने एटीएम गेट को टूटा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
-मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम में आरा स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच से पैसा जमा होता है। गुरुवार दोपहर को एटीएम में कैश जमा किया गया था। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि एटीएम में कितना पैसा था। देर रात तक हुए ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। एटीएम में कोई नाइट गार्ड नहीं था।
-पुलिस का कहना है कि भोजपुर जिले में चोरों द्वारा एटीएम उखाड़कर ले जाने की पहली घटना सामने आई है। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला