बालिका गृह की फरार चल रही गृह रक्षिका गिरफ्तार, ...जानें क्या कह रही पुलिस?

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से फरार चल रही मधुबनी बालिका गृह की रक्षिका शोभा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी पवन यादव की पत्नी शोभा देवी मधुबनी बालिका गृह में गृह रक्षिका थी. बालिका गृह से लड़की भागने की घटना के बाद वह अपने खुद ही बालिका गृह छोड़ कर भाग गयी थी. बुधवार को वह अपने किसी परिचित से मिलने सकरी आयी थी, यहीं से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. काफी दिनों से फरार चल रही शोभा देवी जिले के ही अपने एक रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रही थी.
Comments
Post a Comment