रेलवे ट्रैक पर मिला जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव; दोस्तों ने कहा-ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में था दीपक

पटना.जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की लाश शुक्रवार सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के सामने रेलवे ट्रैक पर मिली। महिला विधायक के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और विधायक बीमा भारती के घर पहुंचे। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर और शव को कब्जे में ले लिया। एसएसपी मनु महाराज, एडीजी रेल आलोक कुमार, रेल एसपी अशोक कुमार समेत कई बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
दोस्तों ने कहा-ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में था दीपक
दीपक के दोस्त ऋतिक रौशन और मृत्युंजन का कहना है कि 3 महीने पहले दीपक का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद वह लगातार उदास रहता था। ऋतिक ने कहा कि दीपक कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। जिस लड़की से ब्रेकअप हुआ था, वह पहले पूर्णिया में ही रहती थी। पढ़ाई के लिए वह चंडीगढ़ चली गई थी। दीपक पहले से बातें भी कम करता था। जब भी बात होती थी दीपक गर्लफ्रेंड के मामले को लेकर हमेशा परेशान रहता था।

हत्या और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस
रेलवे एसपी अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। परिजनों का कहना है कि दीपक की हत्या की गई है। पुलिस दीपक के दो दोस्त ऋतिक रौशन और मृत्युंजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौके पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला