मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की हो रही साजिश, तानाशाही और इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा देश- लालू यादव

उन्होंने भीमा-काेरेगांव हिंसा मामले में पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी का भी निंदा की। लालू ने कहा कि यह दर्शाता है कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने मुंबई, एम्स और रिम्स में इलाज कराया, लेकिन पूरी तरह निरोग नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। देश, प्रधानमंत्री से इस तरह बात सुनने की उम्मीद नहीं रखता है। लालू ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं न्यायालय के निर्देश का पूरा पालन करूंगा।
लालू रिम्स में ही कराएं इलाज: झारखंड हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने कहा था कि वे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स, रांची) में ही इलाज कराएं। जरूरत पड़ी तो रिम्स के डॉक्टर हायर सेंटर अस्पताल से बात करेंगे। बीते शुक्रवार को लालू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रोविजनल बेल और 3 महीने बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
कोर्ट ने जताई थी नाराजगी
Comments
Post a Comment