रेल मंत्री आज बिहार को सौंप देंगे दीघा रेल लाइन की जमीन, सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

रेल मंत्री आज बिहार को सौंप देंगे दीघा रेल लाइन की जमीन, सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिलपटना.रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन बिहार सरकार को हस्तांतरित करेंगे। इसके लिए यहां बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रेल मंत्री कई रेल परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पटना से ही रेल मंत्री अररिया, सुपौल एवं हरनगर की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर स्थानीय सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे। पटना के बाद वे आरा जाएंगे। वहां आरा-सासाराम रेलखंड के विद्युतीकरण और आरा, कारीसाथ, कोइलवर एवं कुलहड़िया स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे।
गोयल करेंगे कई परियोजनाओं का उद्‌घाटन और शिलान्यास
- रक्सौल-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेलखंड का लोकार्पण। 
- रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रथम सवारी गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ ।
- सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का शिलान्यास।
- बिरौल-हरनगर नई रेल लाइन का लोकार्पण एवं तीन जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन का मार्ग विस्तार।
- महिला रेल यात्रियों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी ‘‘तेजस्विनी‘‘ का अभिनंदन ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला