​फुलवारीशरीफ से शिक्षक भर्ती घोटाले का एक दलाल गिरफ्तार

A broker of teacher recruitment scam arrestedपटना. टीईटी-2011 व शिक्षक भर्ती घोटाला में  एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर फर्जी तरीके से बहाल कराने वाले बड़े दलाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। तिवारी ने बोर्ड कर्मियों की मिलीभगत से दर्जनों शिक्षकों की बहाली कराई। पुलिस तिवारी को लेकर बेगूसराय व आसपास इलाकों में अन्य दलालों दीपक और मुकेश को दबोचने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। पिछले एक माह से सुस्त पड़ी एसआईटी की यह बड़ी कार्रवाई है। मुकेश और दीपक की गिरफ्तारी हो गई, तो इस घोटाले के और अहम खुलासे होने की उम्मीद है। कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में  बोर्डकर्मी जटाशंकर, अमितेश, अमित, सुजीत और राजेश रंजन के साथ ही शिक्षिका सुमन कुमारी, पूजा भारती, श्वेता, मंजू व पूजा के पति अरुण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विधि-व्यवस्था डीएसपी एमके सुधांशु ने तिवारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 
निगरानी की भी रिपोर्ट में नाम: सूत्रों के अनुसार निगरानी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तिवारी नाम का दलाल ही बोर्ड के  लिपिक के संपर्क में रहता था। बेगूसराय के दलाल दीपक की भी बड़ी भूमिका पुलिस मान रही है। दीपक अब भी फरार है। जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक ने बेगूसराय ही नहीं, बल्कि कई जिलों के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों से पैसे लेकर बहाली करवाई थी। दीपक बलिया के ही वार्ड पार्षद का बेटा है।
डीपीओ व बीडीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा: 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप