फुलवारीशरीफ से शिक्षक भर्ती घोटाले का एक दलाल गिरफ्तार

निगरानी की भी रिपोर्ट में नाम: सूत्रों के अनुसार निगरानी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तिवारी नाम का दलाल ही बोर्ड के लिपिक के संपर्क में रहता था। बेगूसराय के दलाल दीपक की भी बड़ी भूमिका पुलिस मान रही है। दीपक अब भी फरार है। जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक ने बेगूसराय ही नहीं, बल्कि कई जिलों के अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों से पैसे लेकर बहाली करवाई थी। दीपक बलिया के ही वार्ड पार्षद का बेटा है।
डीपीओ व बीडीओ पर कार्रवाई की अनुशंसा:
Comments
Post a Comment