कोर्ट मैरिज करने के लिए प्रेमी जोड़ा जब पहुंचा कचहरी और तभी...

प्रेमी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर निवासी अवध पासवान का बेटा कृष्णा पासवान बताया जाता है. जबकि, युवती यूपी के भदोही जिला अंतर्गत दारोपुर के रहनेवाले साबिर अंसारी की बेटी हसीना खातून है. इस मामले में पता चला है कि सुगिया पोखर का रहनेवाला कृष्णा पिछले पांच वर्षों से भदोही में रह कर मिस्त्री का काम करता है. वहां रहने के दौरान ही बगल में रहनेवाली उक्त लड़की से उसका प्रेम संबंध हो गया. इस बीच दोनों के बीच प्यार की जानकारी दोनों के घरवालों को हो गयी, तो उनमें आपसी प्रेम देख दोनों के घरवाले भी राजी हो गये और दोनों का मुंडेश्वरी मंदिर में जाकर शादी करा दी गयी.
Comments
Post a Comment