कोर्ट मैरिज करने के लिए प्रेमी जोड़ा जब पहुंचा कचहरी और तभी...

कोर्ट मैरिज करने के लिए प्रेमी जोड़ा जब पहुंचा कचहरी और तभी...कैमूर : कहते है कि दो प्यार करनेवाले की कभी हार नहीं होती. कुछ इसी विश्वास पर गुरुवार को बिहार के भभुआ कचहरी में कोर्ट मैरिज करने आये प्रेमी जोड़ों को कुछ युवकों ने कचहरी के बाहर घेरने का प्रयास करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन, वहां तैनात पुलिस के जवानों ने माजरे को भांपते हुए प्रेमी जोड़ों और लड़की की मां को वैसे लोगों से बचाते हुए उन्हें भभुआ थाने पहुंचा दिया. भभुआ थाने में भी लड़के और लड़की के बीच की शादी तोड़वाने के लिए लगे लोग वहां भी पहुंच गये. लेकिन, लड़का और लड़की के मां-बाप के राजी होने को जाने पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. 

प्रेमी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर निवासी अवध पासवान का बेटा कृष्णा पासवान बताया जाता है. जबकि, युवती यूपी के भदोही जिला अंतर्गत दारोपुर के रहनेवाले साबिर अंसारी की बेटी हसीना खातून है. इस मामले में पता चला है कि सुगिया पोखर का रहनेवाला कृष्णा पिछले पांच वर्षों से भदोही में रह कर मिस्त्री का काम करता है. वहां रहने के दौरान ही बगल में रहनेवाली उक्त लड़की से उसका प्रेम संबंध हो गया. इस बीच दोनों के बीच प्यार की जानकारी दोनों के घरवालों को हो गयी, तो उनमें आपसी प्रेम देख दोनों के घरवाले भी राजी हो गये और दोनों का मुंडेश्वरी मंदिर में जाकर शादी करा दी गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप