कोर्ट में पेशी के लिए आये कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के धनौती छोटी युसूफपुर मोहल्ला निवासी गजेंद्र राय के पुत्र राज प्रकाश को मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. बीते तीन माह पूर्व बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद है. पेशी के बाद उसे कोर्ट हाजत में रखा गया. कोर्ट हाजत से मंडल कारा ले जाने के दौरान वह जेल में जाने से इंकार करते हुए हाजत के गेट (ग्रील)पर सर पट कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया
Comments
Post a Comment