पटना : मौर्या होटल से रामगुलाम चौक तक सात मीटर और चौड़ी होगी सड़क, बनेंगे पार्किंग, जॉगिंग ट्रैक व ग्रीन बेल्ट
पटना : राम गुलाम चौक से मौर्या होटल जाने वाली सड़क के किनारे 75 से 80 फुट चौड़ी सरकारी जमीन है. इस जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा था, जिसे सोमवार को खाली कराया गया. अब मौर्या होटल से राम गुलाम चौक तक सड़क सात मीटर और चौड़ी होगी. इसके साथ ही खाली करायी गयी जमीन पर पार्किंग के साथ-साथ जॉगिंग ट्रैक व ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा.
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटने के बाद दोपहर एक बजे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर निरीक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आनंद किशोर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राय को निर्देश दिया कि चौड़ी सड़क, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट व जॉगिंग ट्रैक की योजना तैयार करें. एक सप्ताह के भीतर प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, ताकि शीघ्र स्वीकृति देकर योजना पूरी की जा सके.

इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ा कर 10.5-10.5 मीटर किया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि मौर्या होटल से होटल पनाश तक 75 से 80 फुट चौड़ी सरकारी जमीन है. इस जमीन के समतलीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसमें 40 से 45 फुट चौड़ा वाहन पार्किंग बनाया जायेगा और 10 से 15 फुट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक व ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
एक सप्ताह के भीतर हटाएं ट्रांसफॉर्मर
Comments
Post a Comment