पटना : आसरा होम के फंड में मनीषा व चिरंतन ने किया है घोटाला, रिमांड पूरी, फिर भेजे गये जेल

पटना : आसरा होम के फंड में मनीषा व चिरंतन ने किया है घोटाला, रिमांड पूरी, फिर भेजे गये जेलरिमांड की अवधि पूरी, दाेनों ने माना 'सिस्टम' से जुड़े लोगों से हैं संबंध, फिर भेजे गये जेल
पटना : राजीवनगर के नेपाली नगर में संचालित आसरा होम को सरकार की तरफ से मिलने वाले फंड में घोटाला किया गया है. इस पूरे मामले में वित्तीय अनियमितता किये जाने की पुष्टि हुई है. इसके पुख्ता फेक्ट मिले हैं. 
 
आसरा होम के संचालन को लिए जिस मद में पैसे दिये गये हैं उसे सही ढंग से खर्च नहीं किया गया है. 28 लाख रुपये की मिली पहली किस्त को ठीक ढंग से खर्च नहीं किया गया है. पुलिस कागजातों का मिलान कर रही है. कुछ अन्य सूबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसे खंगाला जा रहा है. इसका खुलासा रिमांड पर लिये गये आसरा होम की ट्रेजर मनीषा दयाल और सचिव चिरंतन से पूछताछ में हुई है. पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. हालांकि अभी तक एसआईटी ने दोनों के बैंक एकाउंट को फ्रिज नहीं किया है लेकिन छानबीन जारी है. 
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला