नालंदा: घर की सफाई के दौरान फटा झोले में रखा बम, चार बच्चे घायल; पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि झोले में बम रखे हुए थे, जो कि गौतम के उठाने के दौरान फट गए। हादसे में तीन और बच्चे घायल हो गए। इनके नाम जिया, रौशन कुमार और बिक्की हैं। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे। चारों घायलों को इलाज के लिए नालंदा स्थित सदर हॉस्पिटल लेकर आए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। जांच में पुलिस को घर से तीन और जिंदा बम मिले हैं। बम को पानी में रखकर डिफ्यूज किया गया।
Comments
Post a Comment