प. चंपारण : नीतीश ने भ्रष्टाचार से नहीं किया समझौता : आरसीपी

प. चंपारण : नीतीश ने भ्रष्टाचार से नहीं किया समझौता : आरसीपीगौनाहा  (पचं) : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार अपराध और अपराधी से समझौता नहीं करते. भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं करते. 
 
जाति व धर्म की राजनीति नहीं करते. उन्होंने न तो किसी अपराधी को बचाया है और न ही कभी फंसाया है, बल्कि नीतीश के राज में कितना भी बड़ा अपराधी क्यों नहीं हो, वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है.   श्री सिंह बुधवार को गौनाहा प्रखंड के वंशपुर पीपरा स्थित जदयू के अतिपिछड़ा सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में जीरो टॉलरेंस की नीति है. 
 
हमारे नेता भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं. आपके मन में आता होगा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ कर भाजपा में क्यों आ गये, तो यह जान लीजिए कि गठबंधन वाली सरकारों को गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय नेता से हर मुद्दे पर विमर्श करना होता है. यदि ऐसे में आज नीतीश कुमार महागठबंधन में होते, तो उन्हें विमर्श के लिए जेल में जाना पड़ता. क्या यह आपको स्वीकार होता. नहीं होता न. 
 
जदयू महासचिव ने राज्य सरकार की ओर से संचालित शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान की सराहना की और कहा कि शराबबंदी के कारण आज बिहार में लाखों परिवार खुशहाल हैं. दहेज व बाल विवाह उन्मूलन अभियान भी कारगर होने लगा है. पूर्ववर्ती सरकारों पर पिछड़े, अति पिछड़े, दलित व महादलित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारे नेता ने लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण का प्रावधान किया. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला