गांधी सेतु से युवक ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

गांधी सेतु से युवक ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीमपटना.राजधानी के महात्मा गांधी सेतु से गुरुवार दोपहर एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। दो दिन पहले भी एक युवक ने स्कॉर्पियो समेत गंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
खुदकुशी के उद्देश्य से कूदने की आशंका
-मिली जानकारी के मुताबिक युवक ऑटो से हाजीपुर से पटना लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने ऑटो को पुल पर ही रोकने को कहा। उसने ऑटोवाले को किराया दिया और जाने को कहा। थोड़ी देर बाद युवक ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद गांधी सेतु पर अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के उद्देश्य से युवक गंगा नदी में कूदा है। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।
via bhaskr

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला