मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : CBI ने बढ़ाया जांच का दायरा, मंजू वर्मा के PA को बुलवाया, फिर गाड़ी में साथ लेकर चली गयी

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड मामले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंजू वर्मा के पीए को सीबीआई ने पहले बुलवाया, फिर गाड़ी में साथ लेकर चली गयी. इससे पहले, मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत बेगूसराय के उनके ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह एकसाथ छापेमारी शुरू की. सीबीआई शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मंजू वर्मा के सरकारी आवास 12, स्टैंड रोड पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं, दूसरी ओर ब्रजेश ठाकुर के रिश्तेदार रितेश अनुपम और मनोज कुमार के ठिकानों पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. साथ ही पुलिस और सीबीआई के रडार पर रही सुमन शाही के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंच कर छापेमारी की. सीबीआई ने बेगूसराय स्थित मंजू वर्मा के पैतृक गांव श्रीपुर में भी छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, सुमन शाही को गिरफ्तार किये जाने की भी इलाके में चर्चा है. हालांकि, अब तक किसी अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
Comments
Post a Comment