मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : पूर्व मंत्री भी CBI के रडार पर, बेटे को जदयू ने पार्टी से निकाला

सूत्रों की माने तो इस कांड की जांच कर रही सीबीआई ब्रजेश के होटल पर छापेमारी के दौरान सबूतों में पाया है. सीबीआई ने पाया है कि पूर्व मंत्री के पुत्र राजीव रावत का उक्त होटल में अक्सर आना-जाना लगा रहता था. जब भी राजीव मुजफ्फरपुर जाते थे तो ब्रजेश ठाकुर के ही होटल में रुकते थे, जहां कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. राजीव युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव थे, जिन्हें अब पार्टी से निकाल दिया गया है. अब इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत पर भी सवाल उठ रहे हैं. रावत अभी विधायक नहीं हैं पर सीबीआई को यह भनक है कि उनके बेटे राजीव रावत के प्रगाढ़ संबंध ब्रजेश ठाकुर से हैं.
Comments
Post a Comment