आरक्षण को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती, देंगे हर कुर्बानी : CM नीतीश

आरक्षण को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती, देंगे हर कुर्बानी : CM नीतीशपटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आरक्षण को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती. किसी ने ऐसी कोशिश की तो हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण है और हमेशा रहेगा. जो निगेटिव बात करते हैं करें, हम निगेटिव बात नहीं करते. मुख्यमंत्री शनिवार को पटना के उद्योग भवन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम हर तबके के विकास के लिए तत्पर हैं. हम चाहते हैं कि सबके लिए एक जैसा काम करें. बेहतर समाज के निर्माण में हर एक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. विकास पर सबका बराबर का अधिकार है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 95 लाख महिलाएं बिहार में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जीविका अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला