बिहार : CM नीतीश ने रद्द किये कार्यक्रम, वाजपेयी जी को देखने दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली जायेंगे

बिहार : CM नीतीश ने रद्द किये कार्यक्रम, वाजपेयी जी को देखने दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली जायेंगेपटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत की सूचना मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें देखने के लिए दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो रहे हैं. दिल्ली पहुंचने पर वह वाजपेयी जी को देखने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यक्रमों को भी रद कर दिया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री आवास पर जदयू की बैठक होनेवाली थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना प्राप्त हो रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो. मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. साथ ही उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है. वे मेरे लिए अभिभावक समान हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला