सरकारी दफ्तर में हैंडलूम के पर्दे-चादर का होगा इस्तेमाल, अंसारी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मैं हिमायती हूं : CM नीतीश

सरकारी दफ्तर में हैंडलूम के पर्दे-चादर का होगा इस्तेमाल, अंसारी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मैं हिमायती हूं : CM नीतीशपटना : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया की सरकारी दफ्तरों में हैंडलुम के बने चादर और परदों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बुनकरों के सभी फ्रेम लूम 68 इंच में बदल दिये जायेंगे. फ्रेम लूम खरीदने के लिए पैसे सीधे बुनकरों के खाते में जायेंगे. साथ ही नीतीश कुमार ने अंसारी समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मैं हिमायती हूं. लेकिन, इसकी अलग प्रक्रिया है और आज नहीं तो कल ये मांग जरूर पूरी होगी.
मुख्यमंत्री ने यह हस्तकरघा दिवस पर घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में निर्मित हैंडलूम के उत्पादों को खादी की तरह सब्सिडी मिलेगी. चंद लोगों के कारखाने लग जाये ये विकास नहीं होता. घर-घर तक विकास पहुंचे ये हमारा लक्ष्य है. इस दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीब आदमी कभी गड़बड़ नहीं करता है. जो प्रभावशाली होता है और जिसे सत्ता का लालच होता है वो गड़बड़ करता है.
मौके पर हस्तकरघा उद्योग संघ के अध्यक्ष वासीब अंसारी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट की राजनीति कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने हमारे पेट के लिए काम किया है. नीतीश कुमार ने बुनकर अंसारी समाज की लाज रखी है. 30 सालों में पहली बार बिहार में हस्तकरघा दिवस मनाया जा रहा है. बुनकर समाज नीतीश कुमार के साथ है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उद्योग मंत्री जय कुमार समेत अन्य गणमान्य मौजूद थें. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला