शराब पी कर प्रतिदिन पत्नी को पीटने वाले IB के दारोगा गये जेल

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शराब के नशे में रहे श्याम प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब उन्हें पकड़ कर थाना लाने लगी तो उन्होंने काफी हंगामा भी किया. हालांकि, पुलिस उन्हें थाना पर ले आयी और फिर उनकी मेडिकल जांच करायी गयी. जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हो गयी. दूसरी ओर पत्नी ने भी मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. इन मामलों में पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment