बिहार : JPU में शोक, स्नातक की परीक्षा स्थगित, 17 को होनेवाली परीक्षा अब 27 अगस्त को होगी

बिहार : JPU में शोक, स्नातक की परीक्षा स्थगित, 17 को होनेवाली परीक्षा अब 27 अगस्त को होगीछपरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में शोक मनाते हुए शुक्रवार को आयोजित होनेवाली स्नातक सत्र 2015-18 तथा सत्र 2016-19 पार्ट-1 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. 
मालूम हो कि 17 अगस्त को पहली पाली में बिजनेस इकोनॉमिक्स व होमसाइंस तथा दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा होनी थी. कुलपति के निर्देशानुसार, अब ये परीक्षाएं 27 अगस्त को निर्धारित समयानुसार आयोजित की जायेंगी. अन्य दिनों की परीक्षाएं अपने निर्धारित शिड्यूल पर ही ली जायेंगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों का राजकीय शोक घोषित है. उनकी स्मृति में विवि के सीनेट हॉल व विभिन्न कॉलेजों में शोकसभा आयोजित की गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला