आज से महंगी हो गयी LPG, जानिए अब कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

अब तक इसकी कीमत 847.50 रुपये थी। इस तरह से इसमें 38 रुपये की वृद्धि हुई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब यह 1542.00 रुपये में उपलब्ध होगा।
अब तक इसकी कीमत 1494.50 रुपये थी। इसमें 47.50 रुपये की वृद्धि हुई है। प्रति सिलिंडर अब 344.88 रुपये की जगह 378.63 रुपये सब्सिडी की राशि मिलेगी । जुलाई माह की तुलना में यह 33.75 रुपये अधिक है।
via jagran
Comments
Post a Comment