आज से महंगी हो गयी LPG, जानिए अब कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

आज से महंगी हो गयी LPG, जानिए अब कितनी चुकानी पड़ेगी कीमतपटना [जेएनएन]। तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। रियायती रसोई गैस सिलिंडर के लिए अब 38 रुपये अधिक कीमत चुकानी होगी। कीमतें मंगलवार की आधी रात से प्रभावी होंगी। 14.2 किलो का रसोई गैस सिलिंडर एक अगस्त से 885.50 रुपये में मिलेगा।
अब तक इसकी कीमत 847.50 रुपये थी। इस तरह से इसमें 38 रुपये की वृद्धि हुई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब यह 1542.00 रुपये में उपलब्ध होगा।


अब तक इसकी कीमत 1494.50 रुपये थी। इसमें 47.50 रुपये की वृद्धि हुई है। प्रति सिलिंडर अब 344.88 रुपये की जगह 378.63 रुपये सब्सिडी की राशि मिलेगी । जुलाई माह की तुलना में यह 33.75 रुपये अधिक है। 
via jagran

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला