‘उसने गाय काटी मैंने उसको काट दिया’- NDTV के स्टिंग में हापुड़ लिंचिंग के आरोपी का कबूलनामा

हापुड़ के बछेड़ा खु्र्द में कासिम कुरैशी की हत्या के मामले में राकेश सिसोदिया समेत नौ लोग आरोपी हैं. कोर्ट में ज़मानत की मांग करते वक़्त राकेश ने कहा कि हमले में उसका कोई रोल नहीं है और वो मौके पर मौजूद ही नहीं था. लेकिन एनडीटीवी के स्टिंग में वह कहता है कि उसने जेलर अफसरों और कर्मचारियों को बताया कि कैसे उसने इसे अंजाम दिया.
राकेश ने कासिम के बारे में कहा, ‘वो मुझसे कह रहा था (उसकी आवाज नहीं निकल रही थी) पानी… मैंने कहा तुझे पानी पीने का हक नहीं है. तूने मरती हुई गाय को पानी नहीं दिया है और ये मेरी फौज तुझे छोड़ेगी नहीं, तुझे एक एक मिनट मारेगी.
via ndtv
Comments
Post a Comment