‘उसने गाय काटी मैंने उसको काट दिया’- NDTV के स्टिंग में हापुड़ लिंचिंग के आरोपी का कबूलनामा

यूपी के हापुड़ में 18 जून को मीट कारोबारी कासिम कुरैशी को पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले को पुलिस ने रोडरेज का करार दिया था. जबकि पीड़ित के परिवार और आरोपी दोनों पक्षों का कहना है कि कुरैशी को गोहत्या के आरोप में मार डाला गया है. उसी तरह अप्रैल में अलवर में पहलू खान की मौत के मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था लेकिन सबूत के अभाव में इन्हें छोड़ दिया गया. एनडीटीवी ने दोनों मामलों में स्टिंग के जरिये दावा किया है कि पुलिस की जांच में खामियां गिनाई हैं. इस वीडियो में आरोपी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इन घटनाओं को अंजाम दिया है.
हापुड़ के बछेड़ा खु्र्द में कासिम कुरैशी की हत्या के मामले में राकेश सिसोदिया समेत नौ लोग आरोपी हैं. कोर्ट में ज़मानत की मांग करते वक़्त राकेश ने कहा कि हमले में उसका कोई रोल नहीं है और वो मौके पर मौजूद ही नहीं था. लेकिन एनडीटीवी के स्टिंग में वह कहता है कि उसने जेलर अफसरों और कर्मचारियों को बताया कि कैसे उसने इसे अंजाम दिया.
राकेश ने कासिम के बारे में कहा, ‘वो मुझसे कह रहा था (उसकी आवाज नहीं निकल रही थी) पानी… मैंने कहा तुझे पानी पीने का हक नहीं है. तूने मरती हुई गाय को पानी नहीं दिया है और ये मेरी फौज तुझे छोड़ेगी नहीं, तुझे एक एक मिनट मारेगी.


Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला