बोधगया बम कांड की जांच में जहानाबाद पहुंची NIA की टीम

बोधगया बम कांड की जांच में जहानाबाद पहुंची NIA की टीमजहानाबाद : 17 जनवरी 2018 को बोधगया को बम से दहलाने की साजिश के मामले की जांच कर रही NIA की टीम शुक्रवार को तीन संदिग्ध आतंकियों के साथ जहानाबाद पहुंची. पांच वाहनों पर सवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का दल शहर के कुतवनचक मुहल्ले के समीप पहुंचा और उस मुहल्ले में रहनेवाले एक व्यक्ति को बुलाकर आतंकियों की पहचान करायी. कुछ माह पूर्व इसी मामले में एनआईए की टीम जहानाबाद पहुंची थी. उस दौरान अधिकारियों ने कुतवनचक के उस मकान की जांच की थी जहां ऊनी वस्त्र बेचने के नाम पर किराये के मकान में कुछ लोग ठहरे थे.
एजेंसी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बोधगया में जहां से बम बरामद हुआ था वहां सीसीटीवी में कैद कुछ संदिग्धों के चेहरे उस व्यक्ति से मिले थे जो जहानाबाद में किराये के मकान में करीब एक माह तक रहे थे. शुक्रवार को टीम के अधिकारी ईदगाह के समीप ही संचालित एक रेस्ट हाउस में और शिवाजी पथ के समीप जाकर मामले की तहकीकात की.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला