राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐपपटना : बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को वोट बैंक के लिए भिन्न-भिन्न राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेज रहे हैं. वह हर चीज को वोट बैंक से जोड़ कर देखते हैं. साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर एक मोबाइल ऐप भी लांच किया.
राजीव गांधी की जयंती पर राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इंदिरा शक्ति मोबाइल ऐप लांच किया. इस मौके पर महिलाओं के बीच मिर्ची स्प्रे भी बांटा गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मोबाइल ऐप 'इंदिरा शक्ति ऐप' बनाया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर की घटना को देखते हुए महिलाओं के बीच मिर्ची स्प्रे बांटा गया.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला