पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर हमला, Video वायरल

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर हमला, Video वायरलनयी दिल्ली : सोशल एक्टिविस्ट स्वामी अग्निवेश पर नयी दिल्ली में हमला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि गेरुआ वस्त्र पहने एक व्यक्ति को कुछ लोग खदेड़ रहे हैं. वे लोग स्वामी अग्निवेश वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. बताया यह जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश पर नयी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर यह हमला हुआ है. वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें खदेड़ दिया गया. हालांकि, वीडियो में स्वामी अग्निवेश का चेहरा कहीं नहीं दिख रहा है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों झारखंड के पाकुड़ जिले में स्वामी अग्निवेश पर हमला हुआ था. आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा पहुंचे अग्निवेश पर होटल से निकलते समय हमला हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और भाजपा से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है.
VIDEO : Special envoys of neighbouring countries to attend Vajpayee's funeral

via parbhat khabar
00:28 / 01:31

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला