बिहार के गया में प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का VIDEO वायरल, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गया में प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का VIDEO वायरल, जांच में जुटी पुलिसगया : बिहार के गया में युवक-युवती के साथ बदसलूकी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं. भीड़ से डरे सहमे जोड़े को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही है. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है. 

वायरल वीडियो में बाइक से जा रहे एक युवक-युवती को रास्ते में रोककर कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान मारपीट करने वाले लोग दोनों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, जबकि भीड़ से डरे युवक-युवती अपनी रक्षा की दुहाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गया की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत पुलिस में अभी तक किसी ने नहीं की है. वहीं पुलिस पीड़ित एवं आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला