तैयारी / हाईस्कूलों में रखे जाएंगे 10 हजार अतिथि शिक्षक, प्रतिमाह मिलेंगे 25 हजार

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मापटना.  बिहार के हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। इंटर स्तरीय स्कूल की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों को जिला स्तर पर सूचीबद्ध कर संबंधित स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा। करीब 10 हजार अतिथि शिक्षकों को रखने की योजना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए तैयार हो रही योजना
हाईस्कूलों में भी अतिथि शिक्षक रखे जाने हैं। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह तैयारी की जा रही है। उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की ही तर्ज पर हाईस्कूलों में अतिथि शिक्षक रखा जाना है। शिक्षक बनने की योग्यता वालों को ही मौका मिलेगा। नियमित बहाली होने तक अतिथि शिक्षकों से शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। 
  1. प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार रु. मिलेंगे

    अतिथि शिक्षक को प्रतिदिन एक हजार रुपए की दर से शिक्षा विभाग पारिश्रमिक देगा। प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार रुपए एक अतिथि शिक्षक को मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला